दिल्ली में सर्कलि रेट 20 फीसदी की कमी, कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

नई दिल्ली
दिल्ली में प्रॉपर्टी खरदीने की सोच रहे लोगों को केजरीवाल सरकार ने खुशखबरी दी है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में रिहायशी, कमर्शल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी के सर्किल रेट 20 फीसदी घटा दिए हैं। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई।


राज्य सरकार के एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली में सभी रिहायशी, व्यवसायिक और औद्योगिक संपत्तियों का सर्किल रेट 20 फीसदी कम कर दिया गया है। यह सभी तरह के कॉलोनियों और इलाकों में लागू रहेगा। फिलहाल 30 सितंबर 2021 तक सर्किल रेट में यह छूट है। माना जा रहा है कि इस फैसले से दिल्ली में प्रॉपर्टी कीमतों में कमी होंगी और रियल एस्टेट सेक्टर को इससे फायदा होगा।

कैबिनेट के इस फैसले पर डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'सर्किल रेट कम होने से प्रॉपर्टी खरीदने वालों को बड़ी राहत मिलेगी और रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।' इसके अलावा दिल्ली कैबिनेट ने 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए विज्ञान के स्कॉलरशिप का भी ऐलान किया है। इस 5,000 रुपये की इस स्कॉलरशिप का लाभ दिल्ली के 1000 छात्रों को मिलेगा। इस स्कॉलरशिप का नाम 'मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा' रखा गया है।

Source : Agency

11 + 8 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004